विकलांग महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत, तिलवारा के शास्त्री नगर क्षेत्र में घटना

जबलपुर यशभारत। तिलवारा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर चौराहा के समीप शनिवार रविवार की दरमियानी रात एक अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए विकलांग महिला को कुचल दिया जिस महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर मृतिका के परिवारजन मौके पर पहुंच गई थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया था। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। उक्त घटना के संबंध में तिलवारा थाने में पदस्थ सी बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजराती कालोनी शास्त्री नगर की रहने वाली 47 वर्षीय पूनम गुजराती नामक महिला दोनों पैरों से विकलांग थी और शास्त्री नगर चौराहे के आसपास हाथों के सहारे चलकर जैसे तैसे अपना जीवन काटती थी। रात करीब 2:30 बजे जब वह चौराहे से संभव रूट क्रॉस कर रही होगी कभी किसी अज्ञात वाहन के चालक ने ना केवल जोरदार टक्कर मार दी बल्कि रौंदते हुए निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियैं के मुताबिक किसी अज्ञात ट्रक ने महिला को टक्कर मारी है। हादसे की खबर लगते ही मृतका का भाई मुकेश गुजराती और दूसरे परिजन मौके पर पहुंच गई थे। महिला को मेडिकल चिकित्सालय ले जाया गया था जहां इस मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना तिलवारा पुलिस को वार्ड बॉय रवि शंकर ने सुबह करीब 10:00 बजे दी। जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत पीएम के लिए सौंप दिया। तथा परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी भी शुरू कर दी है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।