वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा गया शातिर बदमाश, बाइक में पुलिस का हूटर लगाकर घूम रहा था युवक

कटनी, यशभारत। होली के दौरान बदमाशों और हुल्लड़बाजों पर अंकुश लगाने के लिए माधवनगर पुलिस द्वारा माधवनगर गेट पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार निजी वाहनो में हूटर, फ्लैश लाईट, वीआपी स्टीकर एवं गलत नम्बर प्लेट का दुरूपयोग करने वाले अनाधिकृत वाहनों व निजी वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेश जारी किये गये हैं। जिसके तहत माधवनगर थाना प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस ने वाहन चेंकिग अभियान के तहत माधवनगर गेट में सघन वाहन चेंकिग लगाकर युवक के विरूध्द की हूटरबजा कर हुल्लड़ मचाते हुए पकड़ा और उसके खिलाफ कार्यवाही की। थाना प्रभारी रूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि माधवनगर गेट चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालक विष्णु यादव पिता दिनेश यादव निवासी सरस्वती स्कूल के पास अपनी बाइक लहराते एवं हूटर बजाते हुये वाहन क्रमांक एमपी 19 जेडसी 7334 से निकल रहा था। जिसे पुलिस ने रोका और कार्यवाही की। वाहन चालक विष्णु यादव से पूछताछ करने पर वह गोल.मोल बाते करने लगा। जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह थाना जीआरपी में चोरी एवं लूट जैसे मामलों में फरार है। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों एवं जीआरपी को देकर जीआरपी के सुपुर्द किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत, एएसआई बहाव खान, प्रधान आरक्षक आकेश तिवारी, प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार तिवारी, आरक्षक पंकज यादव, आरक्षक दिग्विजय पाण्डेय, आरक्षक अनूप सिंह, आरक्षक अमित पाण्डेय, आरक्षक विनोद विश्वकर्मा की भूमिका रही।