वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने लगाए बेरीकेट, दुर्घटनाएंं रोकने यातायात पुलिस एक्टिव

कटनी, यशभारत। प्रयागराज महाकुंभ के आखिरी स्नान के लिए नेशनल हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। हर कोई आस्था के इस महाकुंभ में डुबकी लगाना चाहता है, जिसके चलते कटनी से होकर गुजरे नेशनल हाईवे नंबर 30 पर हजारों की तादात में वाहन निकल रहे हैं। दक्षिण भारत से लंबा सफर करने के कारण वाहनों के चालकों को आराम नहीं मिला पा रहा है। यही कारण है कि स्लीमनाबाद से लेकर पीरबाबा होते हुए चाका बायपास मार्ग पर सडक़ दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ गया है। इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर यातायात पुलिस ने हाईवे पर मोर्चा संभाल लिया है। चाका बायपास मार्ग पर डीपीएस स्कूल के पास यातायात पुलिस ने बेरीकेट लगाकर वाहनों की रफ्तार कम करने का प्रयास किया है। थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि बेरीकेट लगाने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सकेगा और दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सकेगी। बेरीकेटिंग करते हुए एक-एक करके वाहनों को मैहर की तरफ बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा कटनी से मैहर मार्ग पर वाहनों के दबाव को कम करने के लिए भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। बड़े वाहनों को चाका से जुहला मार्ग से उमरिया, शहडोल की तरफ रवाना किया जा रहा है, जिससे नेशनल हाइवे पर वाहनों का दबाव कम होगा और बड़े वाहनों की वजह से होने वाले सडक़ दुर्घटना भी नहीं होंगी। इस दौरान कुठला टीआई राजेन्द्र मिश्रा भी स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।