वासु होटल पर गिरी कार्रवाई की गाज : प्रशासन के नियमों की उड़ा रहे थे धज्जियां

जबलपुर। थाना मदनमहल अंतर्गत रात में छोटीलाईन फ ाटक चौराहे के पास वासू होटल के संचालक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि होटल का संचालक कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए भीड़ लगाकर लोगों को खाना परोस रहा था।
जानकारी अनुसार हेमंत कुमार मोटवानी उम्र 48 वर्ष निवासी प्रेमनगर पोस्ट आफिस के पीछे गढ़ा का रात लगभग 12.15 बजे रेस्टारेंट खोलकर लोगों की भीड़ लगवाकर खाना खिताले हुये पाया गया होटल संचालक द्वारा कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन करना पाये जाने से संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई।
कोरोना गाइडलाइन का किया उल्लंघन
इसी प्रकार थाना मदनमहल में रात में मदनमहल चौक के पास न्यू वासू होटल का संचालक विजय कुमार मोटवानी उम्र 44 वर्ष निवासी प्रेमनगर पोस्ट आफि स के पीछे गढ़ा रेस्टारेंट खोलकर लोगों की भीड़ लगवाकर खाना खिलाते हुये पाया गया । जिसके बाद पुलिस ने कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन करना पाये जाने पर होटल संचालक विजय कुमार मोटवानी के खिलाफ कार्यवाही की गयी।