
सड़क हादसे इन दिनों काफी बढ़ गए हैं। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे इन हादसों और मौतों को रोकने के लिए पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर (पीटीआरआइ) ने सभी जिलों में वाट्सएप समूह बनाने के निर्देश दिए हैं। इन ग्रुप के माध्यम से सड़क हादसों में होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने की कोशिश की जाएगी। इस ग्रुप में जिले के सभी नोडल एजेंसी के अधिकारियों को जोड़ा जाएगा, जो सड़क हादसों में हो रही मौतों की प्रकरणवार समीक्षा करेंगे, ताकि दुर्घटनाओं में पिछले वर्ष की तुलना में कमी ला सके। इस वाट्सएप समूह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और जिला परिवहन अधिकारी ग्रुप एडमिन होंगे। इस ग्रुप में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ ही अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी, जिला चिकित्सा अधिकारी, सीएमओ नगर निगम, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री, जिला शिक्षा अधिकारी, एनपीआरआरडडी के जिला अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण के जिला अधिकारी, जिला संपर्क अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, पीडब्ल्यूडी नेशनल हाइवे एवं एनएचएआइ के जिला अधिकारी, यातायात थाना प्रभारी के साथ ही सभी थानों में प्रभारियों को जोड़ा जाएगा।
पीटीआरआइ के एडीजी जी जनार्दन ने बताया कि इस ग्रुप में गंभीर हादसों और घायलों के इलाज से संबंधित जानकारी ही पोस्ट की जाएगी। ऐसा करने से घायल को तत्काल इलाज मुहैया कराया जा सकेगा। तत्काल इलाज से कई बार घायलों की जान बच जाती है। अभी तक 35 जिलों में वाट्सएप ग्रुप बना लिए गए हैं। अन्य जिलों में एक-दो दिन में ग्रुप बना लिए जाएंगे।