वर्ष की आखिरी नेशनल लोक अदालत 11 दिसंबर को सिहोरा, पाटन में

जबलपुर, यशभारत। एक बार फि र हो जाईए तैयार, साल की आखिरी नेशनल लोक अदालत शनिवार 11 दिसंबर को सिहोरा, पाटन में आयोजित होगी। अदालत में वर्षोंं से चले आ रहे लंबित प्रकरणों का निपटारा, समझौते के माध्यम से होगा।
जिला विधिक सेवा प्राधीकरण द्वारा राष्ट्रीय विधि अध्यक्ष नवीन कुमार के मार्गदर्शन में शनिवार को आयोजित हो रही नेशनल लोक अदालत के लिए 69 खंडपीठों का गठन किया गया है। जहां पर बैंक, सड़क दुघज़्टना, राजस्व सहित तमाम उन केसों की सुनवाई होगी, जिसका निपटारा नहीं हो पा रहा था। प्राधीकरण के पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि नेशनल लोक अदालत में लोग पहुंचकर अपने प्रकरणों का निपटारा बड़े आसानी से करा सकते है।
10 हजार केस, 13 सौ से ज्यादा निपटाने का लक्ष्य
जानकारी के अनुसार नेशनल लोक अदालत में करीब दस हजार केस है। जिसमें शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में करीब तेरह सौ प्रकरण से ज्यादा निपटाने का लक्ष्य रखा गया है। दस हजार केसिस, 69 खंडपीठों को रेफ र किए गए है।