वर्चस्व को लेकर आराध्या ग्रुप के कर्मचारी आपस में भिड़े: जोधपुर पड़ाव में देर रात फायरिंग, दोनों पक्ष के लोग घायल

जबलपुर। वर्चस्व को लेकर आराध्या ग्रुप के कर्मचारी आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करते हुए फायर किए। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। तिलवारा पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामले को जांच में लिया है।
तिलवारा थाने में अधारताल धनीकुटिया दुर्गामंदिर निवासी शुभम चौधरी पिता भगवान दास चौधरी उम्र 24 साल ने तिलवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मनीष अगरबत्ती वालों की कंपनी में ड्रायवर है वह अपने साथी दीपक जाटव , मनीष ठाकुर , विशाल चौधरी , गुडडू चौरसिया को बैठाकर पेट्रोलिंग करने हेतु तेवर , सिवनीटोला , जोधपुर होते हुए चरगवंा तरफ जाने के लिए निकले करीब 11.15 बजे रात्रि जैसे ही उनकी गाड़ी जोधपुर पड़ाव मोड में पहुंची तभी आराध्या कंपनी की ब्लोरो गाड़ी जोधपुर पडाव मोड पर खड़ी मिली। जिसका ड्रायवर जोगेन्द सिंह , धर्मेंद्र सिह परमार , सरवेश सिह भदोरिया , छोटू उर्फ शिवम परमार , हरिसिह ठाकुर मिले और उनकी गाड़ी रोक ली। गाड़ी रोके जाने पर पूछा तो गाली गलौज करने लगे इसके कुछ देर बाद सभी ने लाठी-डंडे और राड से हमला कर दिया। जिसमें उसे और साथियों को चोटें आई है।

इधर ग्राम बहा आगरा जिला निवासी गजेंद्र सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए वह आराध्या ग्रुप में जीएस के पद पर है। बुधवार की रात वह ड्रायवर जोगेंद्र सिंह और धमेंद्र परमार,सरवेश सिह भदोरिया , छोटू उर्फ शिवम परमार , हरिसिह ठाकुर के साथ रेत की गाड़ी चैक कर रहे थे तभी तेवर , सिवनीटोला , जोधपुर के पास दीपक जाटव अपने अन्य साथियों के साथ मिला और गली गलौज करते हुए डंडे-लाठी और राड से हमला कर दिया। सभी जान बचाकर भागने लगे तो तभी दीपक ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। तिलवारा पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला कायम करते हुए दोनों पक्षों पर धारा 294, 323, 307, 341,147, 506 के तहत कार्रवाई की गई।