जबलपुरमध्य प्रदेश
वरिष्ठ पत्रकार भगवतीधर वाजपेयी का निधन

जबलपुर, यशभारत। वरिष्ठ पत्रकार भगवतीधर वाजपेयी का आज सुबह घर में हृद्रय गति रूक जाने से निधन हो गया। श्री भगवतीधर वाजपेयी राष्ट्रीय विचारों के पत्रकार हैं। सन 2006 में उन्हें मध्यप्रदेश शासन द्वारा माणिकचन्द्र वाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भगवतीधर वाजपेयी ने अपने लम्बे पत्रकारिता जीवन की शुरूआत सन1952 में स्वदेश के संपादकीय विभाग से की। श्री वाजपेयी ने 1957 में नागपुर युगधर्म के संपादक का दायित्व स्वीकार किया और लगातार 1990 तक युगधर्म से जुड़े रहे। उनका सम्पूर्ण जीवन ही पत्रकारिता के लिए समर्पित रहा और उनके द्वारा एक तरह से हिन्दी भाषी राज्यों में विरोधी दलों की पत्रकारिता के उद्भव और विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया।