लोहे के पाइप से सिर में हमला कर किया लहूलुहान : पुरानी रंजिश को लेकर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। थाना गोसलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक दबंग ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक के सिर में लोहे के पाइप से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद पीडि़त वहीं बेहोश हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया । वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राजू राय 31 वर्ष निवासी बरनू तिराहा ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले में रहने वाला पंकज काछी उसके घर आया और पकड़कर गाली गलौज करने लगा। उसने गालियां देने से मना किया तो अपने एक साथी के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और लोहे के पाईप से हमलाकर सिर में गंभीर चोट पहुंचा दी। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। उसकी पत्नी एवं अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तो पंकज अपने साथी के साथ जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।