लोगों को सुलभता से मिले न्याय: मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ
माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा 4 अवसंरचना परियोजनाओं का ई-उद्घाटन

जबलपुर, यशभारत। नवरात्रि के प्रथम दिवस एवं भारतीय नववर्ष विक्रमी के पावन अवसर पर माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा 4 अवसंरचना परियोजनाओं का ई-उद्घाटन किया गया। जिसमें सिविल कोर्ट परिसर, तहसील-मानपुर, जिला-उमरिया, चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट, जिला-उमरिया, एडीआर सेंटर, जिला-उमरिया और सिविल न्यायालय परिसर, तहसील- गोटेगांव, जिला-नरसिंहपुर
माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री रवि मलिमठ, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है। श्री मलिमठ ने आगे कहा कि आम लोगों को सुलभता से न्याय मिल सके इसके लिये यह चारों प्रोजेक्ट अत्यंत लाभकारी सिद्व होगें, साथ ही उन्होने मध्यप्रदेश की जनता को नव वर्ष की हार्दिक बधाई दीं।
इन सुविधाओं का किया समावेश
गोटेगाँव और उमरिया में सिविल कोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है। यह एक आदर्श न्यायिक परिसर के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं ,पर्याप्त पार्किंग है। स्थान, न्यायाधीशों और जनता के लिए अलग-अलग प्रवेश के लिए प्रावधान किया गया है। पुरुष/महिला बार रूम, लॉक अप रूम, बैंक, डाकघर, कैंटीन, बार लाइब्रेरी कमरा आदि की व्यवस्था है। इसी प्रकार उमरिया स्थित चाइल्ड फ्रें डली कोर्ट में बच्चों से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिसमें बच्चे के लिए खेलने की जगह, अलग गवाह कक्ष, रिश्तेदारों के लिए प्रतीक्षा क्षेत्र आदि सम्मिलित है। वहीं, एडीआर केंद्र में, फ्रं ट ऑफि स, मध्यस्थता कक्ष, सचिव के लिए कार्यालय और जेल के कैदियों के साथ अधिवक्ताओं की बातचीत के लिए वीडियो कॉन्फ्र ेंसिंग की सुविधा भी दी गइ है।