जबलपुरमध्य प्रदेश
लोक सभा निर्वाचन 2024 : मंडला में सर्वाधिक तेजी से मतदान

भोपाल। प्रदेश की छह सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान जारी है। इन सीटों पर पहले दो घंटे में कुल मिलाकर सुबह नौ बजे तक 14.12 प्रतिशत मतदान हुआ। मंडला सीट पर सबसे ज्यदा 16.30 फीसदी मतदान हुआ तो सीधी में सबसे कम 11.93 प्रतिशत वोट पड़े। निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले दो घंटे में बालाघाट में 14.39 फीसदी , छिंदवाड़ा में 15.50 फीसदी, जबलपुर में13.50 फीसदी, मंडला में 16.30 फीसदी, शहडोल में 13.07 और सीधी में 11.93 फीसदी मतदान हुआ है।