दमोह। सागर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में पदस्थ सब इंजीनियर राजन सिंह को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, सब इंजीनियर राजन सिंह खेत तालाब के मूल्यांकन चढ़ाने के एवज में कुल ₹80,000 की रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायतकर्ता द्वारा पहले ही ₹20,000 एक माह पूर्व दिए जा चुके थे, वहीं मंगलवार को शेष किश्त के ₹20,000 लेते ही लोकायुक्त टीम ने उन्हें दबोच लिया।
संपूर्ण कार्रवाई सुरेखा कॉलोनी स्थित उनके सरकारी आवास पर की गई, जहां लोकायुक्त की टीम की कार्रवाई अभी भी जारी है। जिससे विभाग सहित जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है।
Back to top button