पन्ना lलोकायुक्त सागर टीम द्वारा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में छापा मारते हुए 2500 की रिश्वत लेते हुए विमल खरे लिपिक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया हैl यह रिश्वत अर्जित अवकाश को स्वीकृत करने के लिए मांगी गई थीl जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा लोकायुक्त सागर को शिकायत की गई थी जिस पर उनके द्वारा कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
दिलीप डामोर शिकायतकर्ता जिला छय रोग विभाग में लैब टेक्नीशियन पद पर पदस्थ है, उन्हें अर्जित अवकाश के लिए 25 दिनों की लीव की आवश्यकता थी इसलिए उनके द्वारा जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 बाबू विमल खरे को 10 सितंबर 2025 को आवेदन दिया था जिस पर बाबू द्वारा 25 सितंबर 2025 को 2500 की रिश्वत की मांग की गई थी कि प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपए लगेंगे l
जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा लोकायुक्त सागर को 26 सितंबर 2025 को शिकायत की गई थीl जिसके बाद लोकायुक्त सागर टीम द्वारा पूरे मामले की पड़ताल की गई एवं लोकायुक्त टीम ने कार्यालय में पदस्थ लिपिक विमल खरे को 2500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, कार्रवाई अभी जारी है।
Back to top button