लोकायुक्त की कार्रवाई : आरआई को 10 हजार के रंग लगे हुए नोटों के साथ दबोचा
जमीन संबंधी कार्य करने में मांग रहा था रिश्वत, शिकायत के बाद की गई कार्रवाई

जबलपुर,यशभारत। लोकायुक्त ने आज बुधवार को जमीन की सीमांकन के बाद फ ील्ड बुक तैयार करने के एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले आरआई को शिकायत के बाद रंग लगे हुए नोटों के साथ दबोच लिया।
जानकारी अनुसार रंजीत पटेल पिता घासीराम पटेल, उम्र 44 वर्ष, ग्राम रामपुर तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि राकेश कुमार पांडे पिता राम आश्रय पांडे उम्र 57 वर्ष राजस्व निरीक्षक मंडल ढीमरखेड़ा , जिला कटनी सीमांकन के उपरांत फ ील्ड बुक तैयार करने व बेदखली आदेश पालन कराने के एवज में 10000 रिश्वत की मांग कर रहा है। जिसका सत्यापन कर, लोकायुक्त की टीम ने आरोपी राकेश कुमार पांडे को 10000 हजार रिश्वत लेते हुए उसके कार्यालय ढीमरखेड़ा स्थित आरआई कार्यालय में रंगे हाथों दबोच लिया। कार्रवाई में दल प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह उइके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान , आरक्षक अमित मंडल ,आरक्षक पंकज तिवारी,आरक्षक विजय सिंह बिष्ट, आरक्षक चालक जीत सिंह मौजूद रहे।