
जबलपुर, यशभारत। नगर निगम कटनी में पदस्थ राजस्व निरीक्षक (टैक्स कलेक्टर) राकेश श्रीवास्तव (58) को आज बुधवार, 15 दिसंबर की सुबह जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। इधर राजस्व निरीक्षक के रिश्वत लेते हुए ट्रैप होने की जानकारी जैसे ही फैली हड़कंप मच गया। आसपास के लोग चर्चा करते रहे। कर्मचारियों में भी हड़कंप की स्थिति रही।
दरअसल राजस्व निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने भ_ा मोहल्ला निवासी सुरेश वंशकार (58) से उनके माता-पिता के निधन के बाद दर्ज संपत्ति को पुत्र के नाम पर हस्तांतरण करने के लिए 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत सुरेश ने लोकायुक्त जबलपुर में की थी। बुधवार सुबह जैसे ही नगर निगम में काम काज प्रारंभ हुआ तो राकेश श्रीवास्तव ने रिश्वत की रकम 6 हजार रुपए आवेदक सुरेश वंशकार से ली और इसकी जानकारी लोकायुक्त को लगते ही आसपास मौजूद टीम के सदस्यों ने राजस्व निरीक्षक राकेश श्रीवास्व को रंगेहाथ पकड़ लिया। जबलपुर लोकायुक्त टीम के एएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान निरीक्षक भूपेंद्र दीवान व नरेश बेहरा, आरक्षक गोविंद सिंह राजपूत, विजय बिष्ट, अंकित दाहिया व ड्राइवर राकेश विश्वकर्मा मौजूद रहे।