लेबर को निर्वस्त्र कर, गुप्तांग में पेट्रोल डाला : टाइल्स चोरी के शक में दिया वारदात को अंजाम
गोराबाजार पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर, यशभारत। गोराबजार के चैतन्य सिटी स्थित साइट में टाइल्स चोरी के आरोप में एक लेबर को, इंजीनियर और ठेकेदार ने मिलकर निर्वस्त्र कर जमकर मारपीट की और गुप्तांग में पेट्रोल डालकर उसे बेरहमी से तड़पाया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने दोनों ही मामले दर्ज कर, जांच में लिया है।
गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव साहू ने बताया कि चैतन्य सिटी में इंजीनियर अक्षय तिवारी और ठेकेदार राजू पटेल एक साइट में काम कर रहे हैं। जहां से टाइल्स चोरी हो रहे थे। जिसके चलते अक्षय और राजू ने मजदूरों को बुलाया और पूछताछ की। इस दौरान उन्हें बृजेश गिरी गोस्वामी पर शक हुआ, जो उन्हीं के अंडर में लेबर का काम करता है। दोनों ने मिलकर उसे वहीं निर्वस्त्र कर पीटा फि र थाने ले गए। जहां पूछताछ के दौरान बृजेश ने चोरी करना स्वीकार करते हुए टाइल्स कहां रखी है बता दिया। पूछताछ के दौरान बृजेश ने पुलिस को यह भी बताया कि अक्षय और राजू ने उसे बहुत बेरहमी से पीटा और चोरी स्वीकार करने के बाद भी उसके गुप्तांग में पेट्रोल जैसा कुछ डालकर, खूब तड़पाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।