जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
लूडो खेलते-खेलते दोस्त को मार दिया चाकू ग्वारीघाट थाने में मामला दर्ज, जांच शुरु

जबलपुर यश भारत। ग्वारीघाट थानांतर्गत पंडा घाट में एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू जैसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। घटना में युवक क ो गंभीर चोर्टें आइं और आरोपी वहां से भाग निकला। घायल की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि ग्वारीघाट में रहने वाले संदीप विश्वकर्मा और अरुण विश्वकर्मा आपस में दोस्त हैं और अक्सर ही साथ में घूमते-फिरते रहते हैं। सोमवार को भी वे दोनों पंडा घाट में बैठकर लूडो खेल रहे थे, इसी दौरान उन दोनों में विवाद हो गया और देखते ही देखते संदीप ने अपने जेब से चाकू जैसी कोई नुकीली चीज निकालकर अरुण के पेट में घोंप दी। जिससे उसके पेट से खून की धार लग गई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है