जबलपुरमध्य प्रदेश
लुटने से बच गया मेहता पेट्रोल पंप : तोडफ़ोड़ कर लगा दी आग

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के मेहता पेट्रोल पंप में सोमवार की रात करीब 2.30 बजे एक बाइक सवार युवक लूट के इरादे से घुसा, लेकिन जब उसे कुछ नहीं मिला तो पेट्रोल पंप मशीन में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी। गनीमत यह रही कि आग ने जोर नहीं पकड़ा, वरना बड़ा अग्रिकांड हो सकता था।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लार्डगंज थाना स्थित मेहता पेट्रोल पंप में देर रात बाइक सवार युवक तुषार पटैल लूट करने के इरादे से घुसा था। लेकिन जब उसने देखा कि पेट्रोल पंप बंद है तो मशीनों में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी और आग लगा दी। पुलिस मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर युवक को तलाश करने में जुटी है।