लुटने से बच गया कछपुरा एसबीआई एटीएम: योजना बनाते पांच पुराने बदमाशों को किया गिरफ्तार

जबलपुर यश भारत |लॉर्ड गंज थाना अंतर्गत कछपुरा स्थित एसबीआई एटीएम दरमियानी रात लुटने से बच गया |भूलन के पास स्थित मंदिर की आड़ में एटीएम को लूटने की योजना बनाते हुए पुलिस ने सोमवार की दरमियानी रात 5 पुराने बदमाशों को गिरफ्तार किया है |जिनके कब्जे से सब्बल; देसी कट्टा सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं |पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दरमियानी रात सूचना मिली कि कछपुरा के पास स्थित एसबीआई एटीएम को लूटने की योजना है| आरोपी भूलन स्थित मंदिर की आड़ में खड़े होकर एटीएम लूटने की पूरी योजना बना रहे हैं|जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी हैं| पुलिस की घेराबंदी के बावजूद मामले का मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है|
– जबलपुर के है सभी आरोपी
पुलिस कार्रवाई में दबोचे गए आरोपी राजा सोनी निवासी गोहलपुर सत्यम रजक हर्ष यादव सतीश सेन अंशुल केवट पनागर ;संजीवनी नगर आदि क्षेत्रों के हैं आरोपी बड़ी तादाद में हथियार लेकर एटीएम को लूटने ही जा रहे थे लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस को देख कर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन मुस्तैद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया|
– यह हथियार किए बरामद
पकड़े गए आरोपियों सेछह कारतूस एक देसी कट्टा चाइना चाकू पेचकस सब्बल हथौड़ी और टॉर्च कब्जे से जप्त किए गए हैं प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पूर्व में अनेक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं जिनके पकड़े जाने से अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है|