लार्डगंज हत्याकांड : महाराष्ट्र में मिली आरोपियों की लोकेशन, 2 को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज में श्रीनाथ की तलैया में हुए हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के तार महाराष्ट्र में मिले है। जिसके बाद जबलपुर पुलिस ने सूचना महाराष्ट्र पुलिस से सांझा की थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों को ट्रेस करने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है। जिन्हें गिरफ्तार करने जबलपुर की दो टीमें महाराष्ट्र रवाना हुई हैं। एएसपी गोपाल प्रसाद खंाडेल ने बताया कि टीमें रवाना है, जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
गौरतलब है कि शेयर कारोबारी श्रीनाथ की तलैया निवासी जयदीप सिंह राठौर 44 वर्ष की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। जयदीप का शव उसके घर की पहली मंजिल स्थित कमरे में फ र्श पर खून से लथपथ मिला था। जयदीप के सिर व पेट में धारदार नुकीले हथियार के गहरे घाव पाए गए। हत्या की एफ आइआर दर्ज कर लार्डगंज पुलिस अज्ञात आरोपितों की तलाश में जुटी है। जयदीप सिंह घर पर अकेला रहता था।