जबलपुरमध्य प्रदेश
लार्डगंज में महिला का 25 हजार का मोबाइल पार : शादी समारोह के दौरान बैग से हुआ गायब

जबलपुर, यशभारत। थाना लार्डगंज शहनाई मैरिज गार्डन से शादी समारोह के बीच एक 25 हजार का मोबाइल गायब हो गया। पीडि़त ने बताया कि मोबाइल उसके बैग में रखा था, जहां से किसी ने उसका मोबाइल पार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमती अर्चना विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी बघराजी कुण्डम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने चाचा ससुर की लड़की की शादी में शामिल होने शहनाई मैरिज गार्डन थाना लार्डगंज आयी थी । शादी कार्यक्रम चालू होने वाला था वह अपना मोबाइल वन प्लस पर अपनी ननद से बात करके मोबाइल अपने बैग में रखकर महिला कक्ष में तैयार हो रही थी उसका बैग वहीं पर अपना मोबाइल बैग में देखा तो मोबाइल बैग से गायब था कोई अज्ञात बैग से उसका मोबाइल कीमती 25 हजार रूपये का चोरी कर ले गया है।