जबलपुरमध्य प्रदेश
लार्डगंज में बाइक चोरी : नकली चाबी लगाकर उड़ा रहे वाहन

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज में पंजाब नेशनल बंैक के सामने से एक युवक की दो मिनिट में ही बाइक चोरी हो गयी। पीडि़त ने यहां-वहां देखा लेकिन जब बाइक नहीं मिली तो , थकहारकर थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मनोज कुमार तिवारी निवासी शिवाजी नगर माढ़ोताल की बाइक पेशन प्रो बैंक के पास से चोरी हो गई। आरोपी बड़ी ही होशियारी से नकली चाबी लगाकर, पलक छपकते ही वाहनों को उड़ा लेते है। पुलिस आरोपियों को तलाश करने सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।