जबलपुरमध्य प्रदेश
लार्डगंज में बदमाशों ने मचाया उत्पात : माँ-बेटी को डंडों से पीटा

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के पासी मोहल्ला यादव कॉलोनी में कल रात चार युवकों ने हाथ में तलवार एवं डंडे लेकर उत्पात मचा दिया|चारों क्षेत्र में रहने वाली मां बेटी के घर में घुस गए और पथराव करते हुए जमकर गाली-गलौज की फिर घर में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए|
लार्डगंज पुलिस ने बताया कि पासी मोहल्ला यादव कॉलोनी निवासी प्रिया पासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कल रात में वह अपनी मां पुष्पा के साथ घर पर थी| रात करीब 12:45 बजे दीपक केवट , अभिषेक पाठक, करण पाठक एवं शुभम सेन हाथ में तलवार और डंडे लेकर आए और कुछ दिन पहले कुत्ते के काटने की बात पर हुए विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगे।