लार्डगंज में दो पक्षों में खूनी संघर्ष : एक-दूसरे को मारे चाकू, जमकर भांजे लठ

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के अन्ना मोहल्ला में देर रात दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। जिसमें दोनों ने ही एक दूसरे पर चमकर चाकू घोंप और लठ भांजकर घायल कर दिया। घटना में दो लोग जख्मी हो गये है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट पर काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कृपाल चौधरी पिता मुसलैया चौधरी 50 वर्ष अन्ना मोहल्ला लार्डगंज ने बताया कि तीन दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। लेकिन फिर समझौता हो गया था। उसी बात पर पुरानी रंजिश को लेकर इस्माईल चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से वार कर दिए और मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। तो वहीं दूसरे पक्ष से इस्माईल चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई नागेश चौधरी पिता अकैया कोरी ने उसके घर में घुसकर जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामले दर्ज कर, जांच में लिया है।