लार्डगंज में चली तलवार और बेसवॉल के डंडे : युवक को 4 आरोपियों ने घेरकर किया हमला, लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा पीडि़त
एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज में रंजिशन एक युवक को 4 आरोपियों ने घेरकर तलवार और बेसवॉल के डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पीडि़त जख्मी हालत में थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस सरगर्मी से आरोपियों को तलाश कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस को घायल बंटी उर्फ नितिन भोजक उम्र 32 वर्ष निवासी कोतवाली ने बताया कि रानीताल में अंगे्रेजी शराब दुकान में काम करता है। दरमियानी रात वह दुकान बंद करके अपने साथियों के साथ घर जा रहा था, तभी रानीताल चौक में शैलू सोनकर हाथ में तलवार एवं वीरू सोनकर हाथ में बेसबाल का डंडा लिए हुए अंकित सोनकर एवं राजा सोनकर के साथ खड़े थे। उसे देखकर चारों रंजिशन गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो उसकी हत्या करने की नियत से शैलू सोनकर ने तलवार से एवं वीरू सोनकर ने बेसबाल के डंडे से हमला कर, मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।