लार्डगंज में ऑटो चालक को घोंपी चाकू : घर में घुसकर महिलाओं से भी की मारपीट, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। थाना लार्डगंज में ऑटो पार्क करने के विवाद को लेकर दरमियानी रात मोहल्ले के तीन युवकों ने ऑटो चालक के घर में घुसकर चाकू से वार पर वार कर दिए। इतना ही नहीं घर में महिलाओं को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा। जिसके बाद पीडि़तों ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी अनुसार अंकित केवट उम्र 31 वर्ष निवासी लार्डगंज ने पुलिस को बताया कि दरमियानी रात वह अपने घर के सामने बैठा था उसी समय उसका भाई रोहित केवट आटो घर के सामने लगा रहा था उसके घर के सामने रास्ते से अज्जू पकौड़ा निकला जिसने उसके भाई के साथ गाली गलौज करते हुये ऑटो को ठीक से पार्क करने की बात कही। उसके भाई रोहित ने गाली देने से मना किया तो अज्जू पकौड़ा ने मोहल्ले में रहने वाले अपने साथी कुनाल पटेल और रितिक शुक्ला को बुला लिया फिर तीनों मिलकर गाली गलोज करने लगे तो वह एवं उसका भाई रोहित घर के अंदर भागे, पीछा करते हुये तीनों उसके घर के अंदर घुस आये तथा उसके भाई राहुल के साथ मारपीट करने लगे, कुनाल पटेल ने चाकू से हमला कर उसकी गदेली में चोट पहुंचा दी उसकी मॉ, चाचा एवं भाई राजा ने बीच बचाव किया तो तीनों ने सभी के साथ हाथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।