लार्डगंज में इलेक्ट्रॉनिक एजेंसी को लगाया 1 लाख 57 हजार का चूना : मार्केटिंग कर्मी ने हड़पी वसूली की रकम

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज में अमानत में खयानत का एक मामला उस वक्त सामने आया जब इलेक्ट्रिॉनिक एजेंसी में काम करने वाले मार्केटिंग कर्मचारी ने ही वसूली के 1 लाख 57 हजार रुपए हड़प कर, चंपत हो गया। एजेंसी संचालक ने जब कर्मी से पूछताछ की तो वह पहले तो मामले को छिपाता रहा, लेकिन जब हिसाब में गड़बड़ी का हवाला दिया गया तो कर्मचारी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद एजेंसी सचांलक ने थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अभय दुबे, मेरीकॉट सेल्स इलेक्ट्रॉनिक एजेंसी राइट टाउन जबलपुर के संचालक ने बताया कि उनके पास रनेसोला एलईडी कंपनी की एजेंसी है। कंपनी में नितिश यादव पिता स्व. महेन्द्र यादव निवासी बड़ी ओमती बतौर मार्केटिंग कर्मचारी पदस्थ है। व्यापारी माल ले जाते है और वसूली बाद में करनी पड़ती है। जिसका जिम्मा नितिश का था।
8 व्यापारियों से की वसूली
पीडि़त ने थाने में दिए शिकायती आवेदन में बताया कि नितिश यादव ने 8 व्यापारियों से 157295 रुपए की वसूली की। लेकिन उक्त धनराशि कंपनी में जमा नहीं की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।