जबलपुरमध्य प्रदेश
लार्डगंज थाना के युवा आरक्षक की हार्टअटैक से मौत : हृदय में दर्द के बाद परिजनों ने किया था अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ 28 साल के आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। जिस वक्त यह घटना हुई मृतक घर में था, आनन फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन इलाज के दौरान आरक्षक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
पुलिस ने बताया कि मंडला के बीजाडांडी निवासी सुमित मरावी 28 साल ने हाल ही में पुलिस विभाग ज्यॉइन किया था। जो पदस्थ होने के बादपुलिस लाइन में सपरिवार रहते थे। कल रात में सुमित को अचानक हार्ट में दर्द हुआ। शिकायत के बाद तत्काल आरक्षक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।