देशमध्य प्रदेश
लादेन के स्टाइल में सीरिया में घुसकर नए चीफ अबू इब्राहिम का किया सफाया

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना के विशेष बलों ने ओसामा बिन लादेन के स्टाइल में सीरिया में घुसकर एक और क्रूर आतंकी का सफाया कर दिया है। अमेरिकी कमांडो ने राष्ट्रपति जो बाइडन के आदेश पर आईएसआईएस के नए चीफ अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी की मांद में घुसकर उसका काम तमाम कर दिया। अबू इब्राहिम ने अबू बकर अल बगदादी की हत्या के बाद आईएस की कमान संभाली थी। इस कार्रवाई के दौरान अमेरिकी सैनिकों और अबू इब्राहिम के बीच दो घंटे तक भीषण जंग चली लेकिन अंतत: आतंकी कायरों की मौत मरना पसंद किया। अबू इब्राहिम ने बगदादी की तरह से खुद और अपने पत्नी तथा बच्चों को बम से उड़ा दिया। इस पूरी कार्रवाई को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने अमेरिका में बैठकर लाइव देखा। यह कुछ उसी तरह से था जैसे ओबामा ने लादेन की मौत को लाइव देखा था।