लाठी से हमला कर तोड़ दिया हाथ, सिर में पत्थर मारकर कर दिया लहूलुहान

जबलपुर, यशभारत। थाना भेडाघाट और पाटन में बदमाशों ने गालीगलौच कर, दो युवकों से जमकर मारपीट कर दी और जब उनका इससे भी जी नहीं भरा तो लठ मारकर हाथ तोड़ दिया तो वहीं पाटन में सिर में पत्थर पटककर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार रमेश कुमार चड़ार 49 वर्ष निवासी भड़पुरा ने पुलिस को बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है । जब वह मोटर सायकल से गेहूं पिसाने चैकीताल गया था तभी रास्ते में दसकन्दर भारती आया और शराब पीने के लिये रूपये मांगने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलोज करते हुये लाठी से हमलाकर हाथ तोड़ दिया। तो वहीं थाना पाटन में श्रीमती मायाबाई नामदेव 60 वर्ष निवासी थापक वार्ड पाटन ने पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने नगर पंचायत का पानी का टेंकर आया था, दिब्बू श्रीवास्तव टेंकर से पानी भर रहा था, उसके बेटे नीलेश नामदेव ने कहा कि घर के अंागन मे ंपानी भर जाता है । सुवह पानी भर लेना इसी बात पर दिब्बू श्रीवास्तव ,कन्नू श्रीवास्तव उसके बेटे के साथ गाली गलोज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, दिब्बू श्रीवास्तव ने पत्थर फैंककर मारकर सिर लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।