
श्रीनगर के नौगाम इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और इनके पास से कई खतरनाक विस्फोटक, हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान शूरू हुई मुठभेड़
जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी है। जोन पुलिस के IG विजय कुमार ने बताया कि खानमोह के सरपंच समीर भट्ट की हत्या में शामिल आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकियों में से एक 23 साल का शाकिब मुश्ताक खान श्रीनगर के खानमोह का रहने वाला था। जबकि बाकी दो आतंकी आदिल नबी तेली (23 साल) और उमेर नबी तेली (25 साल) पंपोर के रहने वाले हैं।