लव सेक्स और धोखा: 18 वर्षीय युवती ने प्रेमी से तंग आकर की थी आत्महत्या ;आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर यश भारत | माढोताल थाना अंतर्गत ग्राम रैगवा मे पिछले दिनों एक 18 वर्षीय युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी जांच के बाद प्रेम की नई कहानी सामने आई तो पुलिस भी दंग रह गई |दरअसल मामला 2 साल पुराना है जब युवती को देखकर आरोपी को पहली नजर का प्यार हुआ था जिसके बाद आरोपी ने नज़दीकियां बढ़ाएं और युवती का शोषण किया लेकिन बाद में जब युवती को पता चला कि उसके प्रेमी की जिंदगी में कोई और है तो वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और जहर खाकर मौत को गले लगा लिया |पुलिस ने गुरुवार की दरमियानी रात आरोपी युवक को कटंगी से गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ जारी है|
जांच अधिकारी एएसआई राजेंद्र प्रसाद अहिरवार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम रैगवा निवासी एक 18 वर्षीय युवती ने विगत दिनों जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी|
– 2 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया अज्जू उर्फ अजय कुशवाहा उम्र 25 साल प्रज्ञा धाम मंदिर के पीछे कटंगी का निवासी है |जिसे दरमियानी रात गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने यह कबूल किया है कि उसका मृतका से 2 साल से अफेयर चल रहा था लेकिन वह बात आगे नहीं बढ़ाना चाहता था जिसके चलते युवती ने आत्मघाती कदम उठाया|
– परिजनों से मिला सुराग
पुलिस ने बताया कि अमृत का ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा था जिसके चलते जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी परिजन भी कुछ बताने तैयार नहीं थे जिसके बाद पुलिस ने युवती के दोस्तों से जानकारी हासिल की और फिर युवती के दुख में डूबे परिजनों ने आखिरकार पुलिस के सामने मुंह खोल दिया परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी कटंगी देवासी युवक से प्रेम करती थी दोनों की शादी की चर्चाएं भी चल रही थी लेकिन इसी बीच दोनों में पता नहीं क्या बात हुई कि उनकी बेटी ने मौत का रास्ता चुन लिया|
-छोड़ चुकी थी पढ़ाई
-पुलिस ने बताया कि आरोपी अज्जू ग्रेजुएट. पास है वही प्रेम में पढ़कर मृतिका पढ़ाई छोड़ चुकी थी दोनों की मुलाकात एक समारोह में हुई थी जिसके बाद से दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई लेकिन आखरी में आरोपी युवक ने मृतका को धोखा दे दिया पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है|