ललपुर से चोरी की रेत का परिवहन कर रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, दो गाड़ी रेत जब्त…. देखें पूरा वीडियो…..

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट पुलिस ने ललपुर से चोरी की रेत भरकर अवैध परिवहन कर रहे 407 सहित दो गाड़ी रेत जब्त कर, 2आरोपियों को दबोच लिया है। वहीं, वाहन मालिक फरार हैं, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चैहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ललपुर तरफ से एक 407 लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 16 जीए 1191 का चालक ललपुर नर्मदा नदी से चोरी छिपे अवैध रूप से रेत भरकर ग्वारीघाट तरफ आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर राजेश कोल 36 वर्ष निवासी ग्राम ललपुर नई बस्ती को दबोचा। कार्रवाई के दौरान आरोपी रॉयल्टी नहीं दिखा पाया। आरोपी ने बताया कि वाहन मालिक सुनील यादव उर्फ सुन्नू निवासी ललपुर के कहने पर चोरी छिपे रेत लोड कर गोरखपुर ले जा रहा था। लोड चोरी की रेत वाहन सहित जब्त करते हुये कार्रवाई की गई। इसी प्रकार वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 3554 के चालक को दबोचा गया है। जिसपर कार्रवाई जारी है।