देश

लघु उद्योग भारती की सभी इकाइयों का पुनर्गठन

कटनी, यशभारत। लघु उद्योग भारती, जिला कटनी की सभी पांच इकाइयों का पुनर्गठन गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन शहर के प्रतिष्ठित होटल अरिंदम में आयोजित किया गया, जिसमें संभागीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों सहित जिले के 150 से अधिक उद्यमी उपस्थित रहे।

पुनर्गठन के अंतर्गत निम्न पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए:

शहरी एवं मंडी क्षेत्र इकाई: अध्यक्ष – श्री अमित सिंघई, सचिव – श्री नीलेश विश्वकर्मा

लमतरा इकाई: अध्यक्ष – श्री समीर सेठिया, सचिव – श्री अंकित गोयल

बरगवां-अमकुही इकाई: अध्यक्ष – श्री राजकुमार आसरानी, सचिव – श्री मनीष सिंघानी

माधवनगर औद्योगिक क्षेत्र इकाई: अध्यक्ष – श्री अशोक चेनानी, सचिव – श्री रॉकी राजपालानी

महिला इकाई: अध्यक्ष – श्रीमती नीति ठाकुर, सचिव – श्रीमती श्वेता सिंह

इस अवसर पर लघु उद्योग भारती प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी ने सभी नव-नामित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि संगठन में प्रत्येक दो वर्ष में अखिल भारतीय स्तर पर पुनर्गठन की प्रक्रिया अपनाई जाती है, जो पारदर्शिता एवं सर्वसम्मति के सिद्धांतों पर आधारित होती है। लघु उद्योग भारती में चुनाव नहीं, बल्कि मनोनयन प्रक्रिया के माध्यम से दायित्वों का निर्धारण किया जाता है। कार्यक्रम में महाकौशल संभागीय अध्यक्ष अनिल वासवानी, संभागीय सचिव हरिसिंह भदौरिया, तथा सह-सचिव श्री मुरलीधर रतनानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नवीन केसरी द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया।IMG 20250519 162500

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App