लग्जरी बाइक के शौकीन चोर गिरोह का पर्दाफाश : चोरी करने राजस्थान से आते थे मध्य प्रदेश.. ऐसे करते थे चोरी….. पढ़ें सनसनी खेज घटनाक्रम

ग्वालियर-ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ बुलेट और लक्जरी मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए राजस्थान से मध्य प्रदेश आते थे। MP में अपने मुखबिरों की मदद से ये गिरोह मंदिर या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रखी लक्ज़री मोटरसाइकिलों को चोरी कर ले जाते थे। चोरी की गई मोटरसाइकिल को ये लोग पार्किंग में रखकर वापस चले जाते थे। मामला ठंडा होने के बाद वापस शहर में आते और मोटरसाइकिल ले जाते थे।
पुलिस ने भवानी सिंह मीणा दिनेश गोस्वामी और राम सजीवन मीना नाम के तीन आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए चोर राजस्थान के धौलपुर जिले के रहने वाले हैं ।
पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से पांच मोटरसाइकिलों को बरामद किया है। इन में चार बुलेट मोटरसाइकिलें हैं। जबकि एक अन्य मोटरसाइकिल है। पुलिस के मुताबिक शहर के थानों में बुलेट चोरी की तीन FIR दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।फिलहाल तीनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने रिमांड पर लिया है। चोरी के कुछ और मामलों के खुलासे की पुलिस को उम्मीद है।