रेेडक्रॉस डे: कलेक्टर के साथ जितेंद्र जामदार, सौरभ बड़ेरिया ने किया रक्तदान

जबलपुर। रेेडक्रॉस डे पर आज रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कलेक्टर कार्यालय स्थित रेडक्रॉस भवन में किया गया है। शुभारंभ सुबह दस बजे कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी सहित अनेक गणमान्यजनों ने रक्तदान कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आए रक्तदाताओं द्वारा किए गए रक्तदान को एकत्रित करउसे मरीजों की सहायतार्थ भेजा जा रहा है। इसका उपयोग गर्भवती महिलाओं, कैंसर पीडि़तों और हीमोफीलिया एवं थैलीसीमिया के मरीजों और दुर्घटना में घायल मरीजों के उपचार में किया जाएगा। इस अवसर पर यहां पर डॉ. जितेंद्र जामदार, सौरभ बड़ेरिया, नीरज वर्मा आदि ने भी पहुंच कर रक्तदान किया।्र उधर इसी क्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित ने बताया कि विश्व रेडक्रॉस दिवस पर बाजनामठ स्थित वृद्धाश्रम में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ने नागरिकों से पीडि़त मानवता के सेवार्थ आयोजित इस शिविर में शामिल होने तथा रक्तदान कर पुण्य अर्जित करने का आग्रह किया था। दरअसल रक्तदान की कमी से प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा लगातार संघर्ष कर रहा है। इसलिए प्रशासन का उद्देश्य सभी ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नहींहोने देना है। इसमें खास तौर पर सरकारी अस्पतालों में रक्तकी आपूर्ति करने प्रशासन सतत प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से आज रेडक्रॉस डे पर यह आयोजन किया गया है।