रेल इंजन में फं सकर जबलपुर पहुंचा कटा पैर: जीआरपी ने पहुंचाया मेडिकल
सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस की घटना से स्टेशन में हड़कंप

जबलपुर, यश भारत। सिकंदराबाद से चलकर पटना जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12791 अल सुबह जैसे ही जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो गाड़ी के पायलट ने इंजन के नीचे एक पैर को फं सा हुआ देखा तो इस घटना की सूचना जीआरपी को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने प्रारंभिक कायज़्वाही के उपरांत इंजन में फंसे हुए पैर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया बाद में पैर को मेडिकल भेज दिया गया इस घटना की खबर जैसे ही स्टेशन पर यात्रियों को लगी तो कुछ ही देर में इंजन के पास काफी भीड़ जमा हो गई।
रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद से चलकर पटना जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी आज सुबह 3:45 पर जैसे ही मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफ ार्म नंबर 5 पर पहुंची इसी दौरान गाड़ी के पायलट ने देखा कि इंजन के नीचे पैर फंसा हुआ है पायलट द्वारा इस घटना की सूचना जीआरपी को दी गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने इंजन के नीचे फंसे पैर को बाहर निकाला गया इस घटना के संबंध में गाड़ी पायलट ने जीआरपी को अपने कथन में बताया कि इटारसी से जबलपुर के बीच में इस तरह से कोई भी घटना नहीं घटी है गाड़ी पायलट के अनुसार इटारसी आने के पूर्व नागपुर लाइन में एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से कटा है हो सकता है उसी व्यक्ति का पैर इंजन में फ ंस यहां तक आ गया गया जीआरपी द्वारा इस घटना को जांच में लिया गया है।