कटनीमध्य प्रदेश
रेल आरक्षण केन्द्र में डिजिटल क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीन अब तक एक्टिवेट नहीं
डिजिटल तकनीक से कैशलेश ट्रांजेक्शन की सुविधा का यात्रियों को नहीं मिल पा रहा लाभ, अब तक मुड़वारा, साऊथ और अनारक्षित टिकट काउंटर पर ही शुरू हुई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन
- कटनी, यशभारत। यात्रियों को डिजिटल तकनीक से कैशलेश ट्रांजेक्शन की सुविधा शुरू किए जाने का दावा किया जा रहा है लेकिन स्थानीय रेल आरक्षण केन्द्र में अब तक यह सुविधा शुरू नहीं हो पाई है। सूत्रों के मुताबिक रेल आरक्षण केन्द्र में डिजीटल क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीन आ तो गई है कि लेकिन अभी तक इसे एक्टिवेट नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि जबलुपर से अधिकारी कटनी आकर इस मशीन को एक्टिवेट करेंगे, जबकि कटनी की ही बात करें तो कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन, कटनी साऊथ रेलवे स्टेशन, अनारक्षित टिकट काउंटर में मशीन को एक्टिवेट करते हुए यह सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराई गई है।
गौरतलब है कि डिजीटल पेमेन्ट को बढ़ावा एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीन को लगाई गई है। रेलवे का मानना है कि भुगतान में पारदर्शी लेन-देन के लिए क्यूआर कोड ट्रांजेक्शन सरल एवं सुरक्षित होता है। पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों पर खानपान स्टाल-एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत संचालित स्टाल एवं अन्य सभी प्रकार के स्टाल पर डिजीटल पेमेन्ट के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की व्यवस्था पहले से उपलब्ध है। इसके अलावा पश्चिम मध्य रेलवे में टिकट चेकिंग स्टाफ को आवंटित हैण्ड हेल्ड टर्मिनल एचएचटी मशीनों के माध्यम से डिजिटल भुगतान किया जा रहा है। अब तक आरक्षित टिकट काउंटरों पर पीओएस मशीन से डिजिटल भुगतान किया जा रहा था। इसी कड़ी में पमरे द्वारा यात्रियों को भुगतान करने की प्रक्रिया को ओर सरल करते हुए रेलवे टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिवाइस की व्यवस्था की गई है, जिससे क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कर रेल टिकट प्राप्त की जा सकती है। इस अभियान के तहत पश्चिम मध्य रेलवे में अब तक 254 रेलवे काउंटरों पर डिजीटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड मशीन को इंस्टाल किया गया है। जिसमें जबलपुर मण्डल के 130 रेलवे काउंटरों पर डिजीटल क्यूआर कोड मशीन सिस्टम स्थापित किया गया है। उल्लेखनीय है कि क्यूआर कोड का माध्यम चयनित करने पर यात्री मोबाईल से स्कैन कर भुगतान कर सकता है। यह डिजीटल क्यूआर कोड मशीन सिस्टम पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा सभी रेलवे काउंटरों पर लगाने की प्रक्रिया प्रगति पर है।