जबलपुरमध्य प्रदेश
रेलवे स्टेशन में चाकूबाजी से हड़कंप : चाय पीने गए दोस्त ने वार कर किया घायल, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चाय पीने रेस्टॉरेंट गए दोस्त ने ही दोस्त के ऊपर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके फरार हो गया। पुनिल ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रियाज खान 25 साल निवासी लकडग़ंज ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि इमरान खान के साथ प्लेटफार्म क्रमांक 6 में रेस्टॉरेंट में चाय पीने गए हुए थे। अचानक इमरान खान पैर लगने पर भड़क उठा और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी को तलाश करने में जुटी है।