रेलवे टेक्नीशियन ने रिटायरमेंट के एक दिन पहले चुनी मौत: ट्रेन से कटकर दो टुकड़ों में बंट गया कर्मचारी

जबलपुर यशभारत। घर में एक रेल कर्मचारी के रिटायरमेंट की जहां-तहां तैयारियां चल रही थी पूरे परिवार में खुशियों का माहौल चल रहा था परिवार के सभी सदस्य अपने अपने कार्य में लगे हुए थे किंतु उनकी है खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब उनको देर रात या जानकारी लगी की वाशिंग पिट में जिस रेल कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की है वह उसी परिवार का है घटना की जानकारी लगते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
देर रात हुई इस घटना के संबंध में जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर पेंटी नाका निवासी 60 वर्षीय कृष्णा स्वामी पिता काली अप्पा रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ था कल 30 अप्रैल को उसका रिटायरमेंट था रिटायरमेंट की तैयारियों को लेकर परिजनों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ था गत दिवस वह अपने घर से साइकल से सवार होकर ड्यूटी करने आया हुआ था देर रात रेल कर्मचारी ने अज्ञात कारणों के चलते वाशिंग पिट में ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली रेलवे कर्मचारियों की नजर जब रेलवे लाइन में दो टुकड़ों में पड़े शव को देखा तो वह अवाक रह गए इस घटना की सूचना जीआरपी को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त कृष्णा स्वामी के रूप में की गई परिजनों को इस घटना की सूचना मिलते ही वह रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे रेल कर्मचारियों द्वारा पीडि़त पक्ष को ढांढस बंधाया गया। जीआरपी ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए यह जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि रेल कमज़्चारी ने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया जीआरपी ने मगज़् कायम कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।