रेलवे की पुलिया धंसकने का मामला : रात दो बजेे ट्रेनों का आवागमन किया गया शुरु
बीना मार्ग पर जरुआ खेड़ा स्टेशन के पास हुआ था हादसा

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर रेल मंडल की सीमा में आने वाली सागर-बीना-कटनी रेल खंड के सुमरेरी स्टेशन के पास तीसरी रेल लाइन में अंडरब्रिज बनाने का काम चल रहा था। इस दौरान एक पुलिया निर्माण के दौरान धंसक गई। इस हादसे में मौके रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के दो पीडब्ल्यूआइ की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीआरएम संजय विश्वास आला अधिकारियों के साथ पहुंचे । इधर पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जीएम सुधीर गुप्ता ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जोन स्तर की एसएजी (वरिष्ठ प्रशासनिक स्तर) जांच के आदेश दे दिए गए हैं। डीआरएम ने बताया कि घटना के बाद तत्काल राहत का काम शुरू कर दिया गया। हादसे के बाद अंडरब्रिज की पुलिया से मिट्टी हटाने का काम शुरू कर दिया गया। हादसे में मृत सीनियर पीडब्ल्यूआइ आरएस मीना (राजस्थान) और पीडब्ल्यूआई सुखराम अहिरवार (कटनी) का पोस्टमार्डम करशव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद मौके पर मिट्टी हटाने का काम शुरू कर दिया गया था। वहीं दोनों ओर से आ रही ट्रेनों को जहां के तहां रोक दिया गया। रात लगभग दो बजे ट्रेनों का आवागमन शुरू कर दिया गया । इस दौरान कई ट्रेनों को रात 2 बजे के बाद कम गति में यहां से निकाला गया।