
बस्सी थाना इलाके में स्थित बिहारीपुरा गांव में रहने वाली 45 वर्षीय कलावती देवी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। कलावती देवी का शव बिस्तर पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ मिला। हत्या की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में गांव के लोग वहां एकत्रित हुए। जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी ईस्ट राजीव पचार मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मौके से मिले सबूतों से पता चलता है कि पत्थर से सिर पर वार कर के मृतका की हत्या की गई है। पुलिस को मौके से हत्या में प्रयोग लिया गया पत्थर भी बरामद हो गया है। शव का बस्सी सीएससी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने अपने स्तर पर अनुसंधान शुरू कर दिया है।