रेडक्रास सोसायटी , जबलपुर की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में अहम निर्णयःजिला शाखा जबलपुर की प्रबंध कार्यकारिणी घोषित

जबलपुर, यशभारत। इंडियन रेडक्रास सोसायटी , जिला शाखा जबलपुर की वार्षिक साधारण की बैठक दोपहर 12.00 बजे से कर्मवीर शर्मा , कलेक्टर एवं अध्यक्ष , इंडियन रेडक्रास सोसायटी , जबलपुर की अध्यक्षता में स्थानीय मानस भवन आॅडिटोरियम हाॅल , जबलपुर में संपन्न हुई । सर्वप्रथम सदन में उपस्थित सभी सम्मानीय सदस्यों का आशीष दीक्षित , सचिव , इंडियन रेडक्रास सोसायटी , जिला शाखा जबलपुर द्वारा स्वागत किया गया । तद्पश्चात् अध्यक्ष की अनुमति से सदन की कार्यवाही प्रारंभ की गई । सचिव द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में समिति द्वारा आयोजित गतिविधियों का वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया गया नियमानुसार समिति की आॅडिट रिर्पोट एवं आय व्यय का अनुमोदन सदन में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया इंडियन रेडक्रास सोसायटी , जिला शाखा जबलपुर की प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन सदन में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से किया गया । दोपहर 3.00 बजे से नवगठित जिला प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई , जिसमें सभापति जिला कलेक्टर , उपाध्यक्ष डाॅ . जितेन्द्र जामदार , डाॅ . राजेश धीरावाणी एवं सौरभ बडेरिया , कोषाध्यक्ष अपर कलेक्टर ( प्रथम ) राज्य स्तरीय वार्षिक साधारण सभा हेतु डाॅ. पवन स्थापक , डाॅ . राजीव सक्सेना एवं राज्य स्तरीय प्रबंध कार्यकारिणी समिति हेतु डाॅ . सुनील मिश्रा निर्वाचित किये गये सचिव पद पर आशीष दीक्षित की पुनः नियुक्ति की कार्यवाही अध्यक्ष महोदय एवं उपस्थित समस्त सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से की गई । संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में नमः शिवाय अरजरिया , संयुक्त कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी का विशेष सहयोग रहा । कार्यवाही का संचालन आशीष दीक्षित , सचिव इंडियन रेडक्रास सोसायटी , जिला शाखा जबलपुर द्वारा किया गया ।