रेगुलर सेनेटाइज करें कोविड पेशेंट और कंटेनमेंट जोन: PS

भोपाल
कोविड महामारी के पीक पर आने और संक्रमण तेजी से फैलने के बाद अब नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव नीतेश व्यास ने सभी निकायों के आला अफसरों को निर्देश दिए है कि कोविड संक्रमण ना फैले इसलिए सभी कोविड मरीजों के घरों और कंटेनमेंट क्षेत्रों को नियमित सेनेटाईज किया जाए। कोविड मेडिकल वेस्ट के निपटान के लिए मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तय निजी एजेंसियों की मदद ली जाए।
सभी नगर निगम आयुक्त और सभी नगर पालिका तथा नगर परिषदों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को उन्होंने निर्देश जारी किए है। इसमें कहा गया है कि कोरोना की मौजूदा स्थितियों में निकायों में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने और उचित रूप में संचालित किए जाने हेतु चुनौती बढ़ी है। निकायों के अंतर्गत स्वयं निकाय द्वारा या स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से संचालित निकाय स्वामित्व के श्मशान घाट, कब्रिस्तान या अन्य अंतिम संस्कार स्थलों पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाए। आवश्यकतानुसार चल,अचल अधोसंरचनाओं को शीघ्र सुदृढ़ किया जाए। शवों के परिवहन हेतु पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निकाय के प्रबंधन में स्थित कंटेनमेंट जोन, क्वारंटीन केन्द्र एवं श्मशान घाट और कब्रिस्तान से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन रुल्स के प्रावधान के अनुसार निकाय की अपनी व्यवस्था ना हो तो इस अपशिष्ट के निपटान के लिए एमपीपीसीबी द्वारा अनुबंधित क्षेत्रीय एजेंसियों से अल्प अवधि के अनुबंध करे।