रुपयों के लेनदेन पर घर से बुलाकर घोंप दिया चाकू : आधे घंटे तड़फ़ता रहा युवक

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतकर्गत खेरमाई मंदिर पीपल मोहल्ला में दरमियानी रात रुपयों के पुराने विवाद को लेकर आरोपी युवक ने पीडि़ता को पहले तो फोन कर घर से बुलाया और फिर जमकर मारपीट करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ वार कर, मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीडि़त वहीं करीब आधा घंटे तक तडफ़ता रहा। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शील कोरी पिता कोमल कोरी 45 साल खेरमाई मंदिर पीपल मोहल्ला गोरखपुर का निवासी है। दरमियानी रात आरोपी अरुण चक्रवती ने पुराने पैसों के विवाद को लेकर उसे फोन कर मिलने बुलाया। वह पहुंचा ही था तभी उसके साथ गालीगलौच कर दी। जब उसने विरोध किया तो पहले तो जमकर मारपीट कर दी और फिर चाकूबाजी कर दी। पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।