जबलपुरमध्य प्रदेश

रीवा संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन के लिए 26 अप्रैल को कराए जाएंगे मतदान

रीवा यश भारत l यह मतदान प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा मतदान ईवीएम और व्हीव्हीपैट से कराए जाएंगे इसमें मतदान के बाद मतदाता 7 सेकंड की अवधि तक अपनी पुष्टिकरण पर्ची देख सकेंगे मतदान के लिए रीवा जिले में 2014 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कुल 1852126 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 96 6936 पुरुष और 885176 महिला मतदाता तथा 14 थर्ड जेंडर मतदाता सम्मिलित है

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

 

सभी विधानसभा के मतदाता

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 222416, सेमरिया में 226856, त्योंथर में 218154, मऊगंज में 230016 तथा विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में 246859 मतदाता हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र मनगवां में 249963, रीवा में 223462 एवं विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 234400 मतदाता हैं।

 

विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में दो तथा विधानसभा क्षेत्र रीवा में 12 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 243, सेमरिया में 241, त्योंथर में 231, मऊगंज में 251, देवतालाब में 267, मनगवां में 281, रीवा में 244 तथा गुढ़ में 256 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, छाया, दिव्यांगों के लिए रैम्प, शौचालय सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में बीएलओ तैनात किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button