रीवा-मुंबई और रायपुर के लिए चले सीधी ट्रेन्

जबलपुर। उपभोक्ता सलाहकार समिति की 145वीं बैठक आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम संजय विश्वास के अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। इस बैठक में मंडल के 22 सदस्यों में से 17 सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में रीवा से मुंबई और रायपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाने का मुद्दा उठाया गया। बैठक में उपभोक्ता समिति के सदस्य कटनी के सुधीर मिश्रा, कमलनयन काबरा, गोपाल चारी गुप्ता, हुकूमत राय होतवानी, बलराम जिज्ञासी, सुधीर जायसवाल, रणवीर कुमार कर्ण, सुदर्शन वैद्य, नंदराम पाठक, मनोज कुमार गुप्ता,
दिलीप दुबे,बीएस मैनी, निखिल अरुण देशमुख, जय सचदेवा, विनोद यादव, राधेश्याम अग्रवाल तथा अमित साहू ने रेलवे अधिकारियों के समक्ष विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के लिए अनेक सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कटनी में आॅटो चालको के स्टेशन में प्रवेश को रोकने, पिपरिया स्टेशन पर लिफ्ट लगाने, माल गोदाम को शिफ्ट करने, कटनी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का विकास करने तथा वहां बनी पुरानी जीआरपी चौकी को हटवाने तथा रीवा से मुंबई और रायपुर के लिए नई ट्रेन चलाने जैसे अनेक सुझाव समिति के सदस्यों ने प्रस्तुत किये। इस अवसर पर डीआरएम संजय विश्वास के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता तथा
समिति के सचिव वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने सदस्यों के सुझावों पर रेल प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई किये जाने के लिए आश्वास्त किया। इस अवसर पर सुनील कुमार श्रीवास्तव, डॉ. मधुर वर्मा, संजय मनोरिया, मनीष पटैल, आरपीएफ कमाण्डेंट अरुण त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, पंकज दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।