रीठी व कैमोर पुलिस ने दी जुआ फड़ों पर दबिश, आधा दर्जन गिरफ्तार

कटनी, यशभारत। रीठी पुलिस ने ग्राम बडगांव गंगानगर के पास एक जुआ फड़ पर दबिश देकर कडोरी चैाधरी निवासी गुरजीकला, निजाम बख्श निवासी ग्राम अमगवां व श्यामलाल पटेल निवासी बडगांव को हिरासत में लेकर 370 रुपये बरामद करते हुए धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इसी तरह कैमोर पुलिस ने ग्राम हर्रैया शंकर मंदिर के पास एक जुआ फड़ पर दबिश देकर गणेश गुप्ता, दुलीचंद लोधी, रामविशाल बर्मन सभी निवासी हर्रेया को हिरासत में लेकर 210 रुपये बरामद करते हुए धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इसी तरह एक अन्य मामले में कैमोर पुलिस ने ग्राम हर्रेया तालाब के पास एक जुआ फड़ पर दबिश देकर अमृतलाल लोधी, रामअवतार, रामबली लोधी सभी निवासी हरैया को हिरासत में लेकर 230 रुपये बरामद करते हुए धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
सटोरियों पर कार्यवाही
बड़वारा पुलिस ने ग्राम मझगवां मंदिर के पीछे चबूतरा के पास दबिश देकर राजेश सेन निवासी मझगवां को सट्टा पट्टी काटते हुए गिरफ्तार करते हुए 2500 रूपए नगद बरामद कर धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह कैमोर पुलिस ने इन्द्रा नगर पनिहाई के पास दबिश देकर जितेन्द्र गुप्ता निवासी इन्द्रानगर पनिहाई को सट्टा-पट्टी काटते हुए गिरफ्तार करते हुए 150 रूपए नगद बरामद कर धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।