देश
रीठी के भरतपुर में दर्दनाक घटना, मामा के घर आए दो मासूम बालकों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में शोक की लहर

कटनी, यशभारत। रीठी के ग्राम भरतपुर में आज दशहरे के दिन एक हृदय विदारक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर दिया। यहां स्थित बाराती तालाब मे अपने मामा के घर आये छोटे बरेहटा निवासी शिवांश 8 वर्ष और वेदांत 10 वर्ष, पिता सुशील पटेल की तालाब मे डूबने से मौत हो गई। दोनों सगे भाई हैं। एक साथ एक घर के दो चिराग बुझने से गांव में शोक का माहौल है। सूचना पाकर रीठी पुलिस मौक़े पर पहुंच गई है। पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराने दोनों शव
रीठी भेजे गए।








