रिहाईशी इलाके में घुसा बाघ लोगों में दहशत : सफल हुआ रेस्क्यू…. पढ़े पूरी खबर

मंडला यशभारत l कान्हा नेशनल पार्क के ग्राम चंदिया में बाघ के अचानक आ जाने से दहशत का माहौल बन गया आनन-फानन में वन विभाग को सूचित किया गया फील्ड डायरेक्टर सहित मौके पर पहुंचा वन विभाग के अमले रेस्क्यू कर जंगल में भेजा गया तब जाकर ग्रामीणो ने राहत कि सांस लीI
बता दे कि चंदिया ग्राम के रहवासी इलाके में बाघ के होने की जानकारी कान्हा प्रबंधन को दी गई। सूचना के बाद मौके पर विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर बाघ के रेस्क्यू के लिए पहुंच गए। कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि यह बाघ 13 से 14 वर्षीय टी- 67 है। वृद्धावस्था में दूसरे टाइगर इन्हें अपने क्षेत्र में रहने नहीं देते, इसलिए ये बाहर आया है।
सूचना के बाद सुबह करीब 11 बजे रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद बाघ को ट्रेंकोलाइज गन से बेहोश कर उसका रेस्क्यू किया। बाघ को पशु चिकित्सक की देख रेख में पिंजड़े में रखा गया है। अब उसे सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचाया जा रहा है। बाघ को एकांत में रखा जाएगा, इसके साथ ही इसका परीक्षण करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।